भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प महोत्सव का 30 जनवरी को करेगें शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प महोत्सव का 30 जनवरी को करेगें शुभारंभ


भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 30 जनवरी 2026 को भोपाल स्थित गुलाब गार्डन में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

पुष्प महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को आयुक्त उद्यानकी ख़ाद्य संस्करण अरविंद दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नेशनल रोज सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुशील प्रकाश, मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के अध्यक्ष गर्दे सहित अन्य सदस्य गण ओर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त दुबे ने बताया कि राज्य सरकार वर्ष-2026 को कृषि वर्ष के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में भव्य पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में भोपाल अलावा प्रदेश अन्य प्रमुख जिलो इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, गुना ग्वालियर सहित अन्य जिलों से 5 हजार से अधिक गमलो ओर 2 हजार कट फ्लॉवर, प्रदर्शन किया जाएगा, जिलो से आने किसानों के पुष्प स्टॉल, नर्सरी के उत्पाद, आम जन के क्रय करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story