मप्र कांग्रेस की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर दिया जोर

WhatsApp Channel Join Now
मप्र कांग्रेस की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर दिया जोर


भाेपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस की विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार काे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, जनसंपर्क को मजबूत करने एवं आगामी राजनीतिक रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल सहित मध्य प्रदेश के समस्त सह प्रभारी, एआईसीसी के समस्त सचिवगण, विधायकगण, पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश के समस्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सचिव एवं जॉइंट सेक्रेटरी और समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि आज की बैठक में मास कनेक्ट प्रोग्राम तथा पंचायत एवं वार्ड कमेटियों के गठन को लेकर गंभीर एवं व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं रही है और इसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर महात्मा गांधी के विचारों एवं भारतीय संविधान की मूल भावना के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया। प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस संगठन वर्ष 2026 में प्रदेश स्तर से लेकर ग्राम एवं वार्ड स्तर तक पूरी क्षमता, मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ सक्रिय रहकर जनहित के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएगा।

सभी जिलों में संगठन का नए सिरे से हाेगा गठन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकाराें काे संबाेधिकत करते हुए कहा कि नए वर्ष की शुरुआत में 1 जनवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी एवं मंडल स्तर तक संगठन का नए सिरे से गठन पूर्ण कर लिया जाएगा। यह अभियान संगठनात्मक मजबूती एवं आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश कांग्रेस के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक साथ 71 जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी तरह संगठनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से की गई है। इसी प्रकार, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति भी एक साथ एवं पारदर्शी संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत की गई, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और संगठन में विश्वास बढ़ा है।

विधानसभा चुनाव नतीजाें पर गंभीर सवाल खड़े किये

जीतू पटवारी ने 2023 के विधानसभा चुनावों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा एक लाख, पचास हजार अथवा चालीस हजार मतों से विजयी घोषित हुई, उन्हीं सीटों पर एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जितने वोट काटे गए हैं, उनकी संख्या जीत के अंतर से कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि ऐसा लगभग 60 विधानसभा सीटों पर देखने को मिला है, जो यह स्पष्ट करता है कि 2023 का चुनाव भाजपा ने वोट चोरी के माध्यम से जीता है। पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता बीएलए के साथ मिलकर मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य पूरी ईमानदारी, दृढ़ता और प्रतिबद्धता के साथ करेगा, ताकि जहां-जहां मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, वहां न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

कांग्रेस चलाएगी “गांव चलो – बूथ चलो” अभियान

उन्होंने आगे कहा कि जनसंपर्क को मजबूत करने, मताधिकार की रक्षा करने, संगठन को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में “गांव चलो – बूथ चलो” अभियान चलाएगी। यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक गांव और प्रत्येक बूथ तक कांग्रेस की विचारधारा, संघर्ष और जनहित के मुद्दों को पहुंचाने का कार्य करेगा। इस पूरे अभियान की रणनीति एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय एवं संभाग स्तरीय समितियों का गठन आगामी दो से तीन दिनों में कर दिया जाएगा। ये समितियां अभियान की योजना, निगरानी एवं जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story