भोपाल : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका


भोपाल, 10 अगस्‍त (हि.स.)। राजधानी भोपाल के सुभाष नगर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक युवक का शव मिला है। युवक झांसी में नौकरी करता था, वह शुक्रवार को भोपाल घूमने आया था। रात को घूमने का कहकर निकला लेकिन घर वापस नहीं आया। परिजन का आरोप है कि शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। आशंका है कि हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया है। फि‍लहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, बलवीर पाल पुत्र लालू पाल (36) राजीव नगर आरबीआई के पीछे रहता था। वह प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था। वर्तमान में झांसी में नौकरी कर रहा था। शुक्रवार को ही झांसी से भोपाल आया था। शाम को घूमने जाने का कहकर घर से निकला था। शाम 7 बजे प्रेस कॉम्प्लेक्स जोन-1 एमपी नगर में दोस्तों से मुलाकात की। उसके चचेरे भाई राम स्वरूप पाल ने बताया कि दोस्तों से मुलाकात के बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। उसके तलाशने के प्रयास करते रहे। शनिवार सुबह बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली है। शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। केवल नाक से खून निकल रहा था। भाई की मौत संदिग्ध लग रही है। उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story