भोपाल : आरएसएस मार्केट की 45 साल पुरानी बिल्डिंग को खाली कराएगा निगम, बनेगा नया प्रोजेक्ट

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : आरएसएस मार्केट की 45 साल पुरानी बिल्डिंग को खाली कराएगा निगम, बनेगा नया प्रोजेक्ट


भोपाल : आरएसएस मार्केट की 45 साल पुरानी बिल्डिंग को खाली कराएगा निगम, बनेगा नया प्रोजेक्ट


- 5 नंबर मार्केट की जर्जर बिल्डिंग का अफसरों ने किया मुआयना

भोपाल, 7 अगस्‍त (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से हुई 9 बच्‍चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। राजधानी भोपाल में भी पुरानी और जर्जर बिल्डिंगों को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार को सभी एसडीएम-तहसीलदार अपने इलाकों में उतरे और ऐसे जर्जर भवनों की जांच की गई। बता दें कि एक दिन पहले भोपाल में हमीदिया गर्ल्स स्कूल की जर्जर दीवार को तोड़ा गया था, जबकि बैरसिया की 37 आंगनवाड़ी की शिफ्टिंग और 3 स्कूलों के जर्जर हिस्सों को भी सील किया जा चुका है।

दरअसल, सागर जिले में दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद प्रशासन ने पुरानी और जर्जर बिल्डिंगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत भोपाल के 5 नंबर आरएसएस मार्केट स्थित 45 साल पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को नगर निगम द्वारा खाली कराया जाएगा। इसके लिए निगम के अफसरों ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग को देखा। बता दें कि राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आरएसएस मार्केट के भवनों का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी टेस्ट किया था। इस रिपोर्ट में 45- 50 साल पुरानी इस इमारत को पूर्णत जीर्ण-शीर्ण बताया था। नगर निगम ने भी इस इमारत को जर्जर घोषित किया है। लिहाजा इसे री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। वहीं, हाउसिंग बोर्ड ने भी यहां पानी की सप्लाई काटने के लिए नगर निगम और बिजली काटने के लिए बिजली कंपनी को लेटर लिखा है।

गौरतलब है कि आरएसएस मार्केट में 165 मकान और 65 दुकानें हैं। यह पूरी कॉलोनी 45 साल पुरानी है। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। सरकार की री-डेवेलेपमेंट पॉलिसी के तहत हाउसिंग बोर्ड इसे तोड़कर यहां नया प्रोजेक्ट ला रहा है। वहीं, हाउसिंग बोर्ड सभी दुकानदारों को पास में अस्थाई दुकान बनाकर भी दे रहा है। नए प्रोजेक्ट में यहां के लोगों को हाउसिंग बोर्ड वर्तमान मकान से 20 फीसदी बड़ा घर बनाकर देगा। नए दुकान-मकान फ्री में मिलेंगे। साथ ही जितने समय प्रोजेक्ट का निर्माण होगा, उतने समय तक कलेक्टर गाइड लाइन के मुताबिक बोर्ड किराया भी देगा।

री-डेवलपमेंट के तहत नए प्रोजेक्ट में यहां पर 20-20 मंजिला कुल 8 टॉवर बनेंगे। 1 बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक के 380 फ्लैट और 129 दुकाने बनेंगी। नए प्रस्ताव के मुताबिक यहां वन बीएचके के 80, 2 बीएचके के 120, 3बीएचके के 40, 4 बीएचके के 120, 5 बीएचके के 20 फ्लैट और 129 नई दुकानें बनेंगी। इस तरह नए खरीदारों के लिए 215 फ्लैट और 64 नई दुकानें उपलब्ध होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story