भोपाल : निगम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आईएसबीटी से हटाए चाय-पान और गन्ने के ठेले

भोपाल : निगम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आईएसबीटी से हटाए चाय-पान और गन्ने के ठेले
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल : निगम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आईएसबीटी से हटाए चाय-पान और गन्ने के ठेले


भोपाल : निगम की अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आईएसबीटी से हटाए चाय-पान और गन्ने के ठेले


भोपाल, 15 मई (हि.स.) । राजधानी भोपाल में नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। आईएसबीटी बस स्टैंड पर बुधवार को नगर निगम अमले ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान गन्ने की चरखी, चाय और पान के ठेले हटाए गए। इसके साथ ही वाहन रिपेयरिंग दुकानों से भी सामान जब्त किया गया। वहीं, दुकानों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन निगम की सख्ती के चलते दुकानदारों की एक न चली।

दरअसल, राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड परिसर एवं सड़क किनारे अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बनती थी। इस वजह से कई बार राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते निगम ने मंगलवार को भी कार्रवाई की थी। इसी क्रम में बुधवार को भी निगम कार्रवाई के लिए मैदान में उतर आयी। निगम के अतिक्रमण दस्ते और बीसीएलएल अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आईएसबीटी के आसपास स्थिति सभी वेंडर्स को समझाइश दी गई कि वे प्राइवेट पार्किंग में ही अपनी गाड़ियां खड़ी करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story