भोपाल कलेक्टर ने डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



भोपाल कलेक्टर ने डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के सहयोग से गोदरेज द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया भोपाल द्वारा मलेरिया एवं डेंगू जनजागरूकता रथ का संचालन किया गया। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह रथ प्रदेश के भोपाल जिले के 400 ग्रामों एवं बस्तियों में जायेगा जहा स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति के सानिध्य में मिलकर लोगो को जागरूक करेगा।

जिले में स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। मोसम बदल रहा है ऐसे में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है, जिसके लिए यह रथ गांव-गांव में एवं शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही मौसमी बीमारी से बचने के तरीके के बारे में बताया जाएगा, ताकि आने वाले वक़्त में लोग खुद इस बीमारी से निपटने में सक्षम हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story