भोपाल : कारोबारी युवक के घर मिला 32 लाख कैश, हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका
- कटे-फटे नोट बदलने का काम करता है युवक
भोपाल, 10 मई (हि.स.) । राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन के रहने वाले एक युवक के पास से पुलिस को करीब 32 लाख कटे-फटे, पुराने और नए नोट मिले हैं। युवक मनी एक्सचेंज का काम करता है। युवक इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था, इसका जवाब नहीं दे सका है। साथ उसके पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि कैलाश खत्री (38) पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आचार संहिता के चलते गुरुवार रात उनके घर दबिश दी गई। उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले। इसमें पांच, दस, बीस, पचास और सौ रुपए के कटे-फटे और पुराने व नए नोट हैं। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहा है। उसकी जहांगीराबाद में दुकान भी है। पुलिस हवाला के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह पुराने कटे-फटे नोट एक्सचेंज करने का काम करता है। फटे नोट एक्सचेंज कराने पर एक लाख रुपए के बदले 75 हजार रुपए लौटाया करता था। आरबीआई ने वर्ष 2015 में पीएनबी को पत्र लिखा था, जिसमें कैलाश को फटे-पुराने नोट लेकर बैंक में जमा करने के लिए अधिकृत किया गया है। कैलाश ने बताया कि कुछ समय से बैंक ने यह नोट लेना बंद कर दिए। इसके बाद वह इन्हें मुंबई और आगरा में जाकर बेचने लगा। हालांकि डीसीपी ने बताया कि आरोपित इतनी बड़ी संख्या में घर में कैश क्यों रखा था, इसका जवाब नहीं दे सका है। इसी के साथ उसके पास नोट एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, कैलाश के दलाल शहर के सभी प्रमुख मार्केट में सक्रिय हैं। वह दलालों को नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहक लाने के एवज में कमीशन दिया करता था। उसने पुलिस को बताया कि 18 सालों से यही काम कर रहा है। मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा। इस मामले को लेकर पुलिस ने आईटी को सूचना दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।