राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मिसरोद में लाखों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मिसरोद में लाखों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात
WhatsApp Channel Join Now
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मिसरोद में लाखों रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात


भोपाल, 13 मार्च (हि.स.) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने बुधवार को मिसरोद मंडल के वार्ड- 53 जाटखेड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की विभिन्न सौगातें दीं। मंत्री गौर ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो भी मांग की हैं, वो सभी मांग जल्द पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। ये चमत्कार पीएम मोदी के प्रभावी नेतृत्व ने किया है। पीएम के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने राजाभोज आर्केड के पास 5 लाख 24958 रुपए की लागत से तैयार होने वाली पुलिया के निर्माण कार्य का, बागमुगलिया लक्ष्य होम्स पार्क 4 लाख 63769 रुपए लागत की बाउंड्रीवाल और रिपेयरिंग के कार्य का भूमिपूजन किया। गणेश नगर स्कूल में टायलेट का निर्माण और फर्नीचर के लिए 9 लाख 99,917 रुपए से स्वीकृत किए गए हैं। मिसरोद की फॉर्च्यून डिवाइन सिटी के पास बाउंड्रीवाल और रिपेयरिंग के कार्य का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 2 लाख 81312 रुपए है। श्री भीमेश्वर महादेव शिव मंदिर, हनुमान नगर पार्क, होशंगाबाद रोड पर बाउंड्रीवाल और रिपेयरिंग के कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 5 लाख 78, 675 रुपए है। वहीं, जाटखेड़ी विश्राम घाट के पास नाली निर्माण की लागत 4 लाख 46, 579 रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story