मप्रः मंत्री काश्यप ने रतलाम में 3.52 करोड लागत के फूड प्लाजा भवन का भूमिपूजन किया

मप्रः मंत्री काश्यप ने रतलाम में 3.52 करोड लागत के फूड प्लाजा भवन का भूमिपूजन किया
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्री काश्यप ने रतलाम में 3.52 करोड लागत के फूड प्लाजा भवन का भूमिपूजन किया


भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को 3 करोड़ 52 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले फूड प्लाजा भवन एम.पी.43 के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि लोकेंद्र भवन के सामने लाडली लक्ष्मी पथ पर नगर निगम द्वारा 43 दुकानों वाले फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है, जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को गति मिलेगी और बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में मंत्री काश्यप ने कहा कि हम भविष्य के रतलाम की परिकल्पना में विकास के सभी तत्वों को सम्मिलित कर रहे हैं। शहर के विकास को वास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं। अब निश्चित रूप से भविष्य का रतलाम औद्योगिक, व्यावसायिक, व्यापारिक दृष्टि से सुविधा संपन्न होगा और उद्योगपतियों को आकर्षित भी करेगा। उन्होंने कहा कि भारत शासन द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे का लाभ भी व्यापक स्वरूप में रतलाम को प्राप्त होने वाला है। हम मालवा, निमाड़ के प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र रतलाम के गौरव में और अभिनव वृद्धि कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story