बीएचईएल भोपाल यूनिट ने किया प्रथम तिमाही में 805 करोड़ का उत्पादन, 800 करोड़ कैश कलेक्शन

बीएचईएल भोपाल यूनिट ने किया प्रथम तिमाही में 805 करोड़ का उत्पादन, 800 करोड़ कैश कलेक्शन
WhatsApp Channel Join Now
बीएचईएल भोपाल यूनिट ने किया प्रथम तिमाही में 805 करोड़ का उत्पादन, 800 करोड़ कैश कलेक्शन


भोपाल/भेल, 2 जुलाई (हि.स.)। हैवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन(एचएमएस) के महासचिव अमर सिंह राठौर ने मंगलवार को बताया कि भेल भोपाल ने प्रथम तिमाही में लगभग 805 करोड़ का उत्पादन तथा 800 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है, जो पिछले करीब सात वर्षों में प्रथम तिमाही का रिकार्ड उत्पादन है। इसके लिए एचएमएस के महासचिव ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए भेल प्रबंधन से मांग की है कि वर्ष 2023-2024 का पीपीपी कम से कम 30 हजार रुपए तथा एसआईपी 30 हजार रुपये दोनों का भुगतान अलग अलग किया जाए।

उनका कहना है कि जुलाई माह में ज्वाइंट कमेटी की बैठक बुलाकर पीपीपी एवं एसआईपी का निर्णय किया जाए तथा लंबित प्रकरणों जैसे रिवार्ड स्कीम का रिवीजन, अनुकंपा नियुक्ति, नाइट अनाउंस का रिवीजन,कैंटीन एवं स्कूल की सब्सिडी बहाल करने, कर्मचारियों का हजार्ड भत्ता देने, स्थानांतरण नीति को तर्कसंगत बनाने तथा ठेका श्रमिकों की 1600 रुपए की कटौती बंद करने तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णकांत/राजू/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story