भोपाल : लेख-लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन
भारतीय शिक्षण मंडल, मध्य-भारत प्रांत द्वारा आयोजित की जा रही “विकसित भारत: स्व-बोध- उठो और जागो” लेख लेखन प्रतियोगिता
भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की युवा गतिविधि के तत्वावधान में आयोजित की जा रही “विकसित भारत : स्व-बोध- उठो और जागो (स्वामी विवेकानंद जी की दृष्टि में)” विषयक लेख-लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी, शोधार्थी एवं युवा संकाय सदस्य सहभागिता कर सकेंगे।
प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मण्डल के अखिल भारतीय महामंत्री माननीय भरत शरण सिंह, अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री पंकज नाफड़े, मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री कौशल प्रताप सिंह, भोपाल महानगर विस्तारक मयंक झा, मध्य-भारत प्रांत अध्यक्ष हरिहर बसंत गुप्ता, मध्य भारत प्रांत मंत्री श्रीमती मनीषा पांडेय, मध्य भारत प्रांत व्यवस्था प्रमुख अरविंद चौहान, मध्य-भारत प्रांत उपाध्यक्ष परिमला कुलकर्णी दीदी,संस्थान के संचालक प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल एवं प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

