अस्पताल में आये मरीजों को दी जाये बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: कलेक्टर
बड़वानी, 13 जून (हि.स.)।जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में संसाधानों की कोई कमी नहीं है, शासन स्तर से यह पूरे प्रयास किये जा रहे हैं कि शासकीय अस्पतालों में भी प्रायवेट अस्पताल जैसी सुविधा हो। शासन के द्वारा किये गये प्रयासों को पूरा करने का कार्य स्वास्थ्य कर्मियों पर है, अतः स्वास्थ्य कर्मियों का यह कर्तव्य रहे कि वे अस्पताल में आये मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे। जिससे कि वे जल्द ही ठीक होकर अपने घर पर जा सके।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बातें गुरुवार को विकासखंड ठीकरी के सिविल अस्पताल अंजड़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठीकरी का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने स्वास्थ्य सेवाओं एवं शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अस्पताल की ओपीडी में जो भी मरीज आये अगर वह पात्र है तो अनिवार्य रूप से उसका आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। इसके लिए उन्होने आयुष्मान मित्र को अस्पताल की ओपीडी में बैठकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया, जिससे कि वे अस्पताल में आये मरीज की पात्रता को चेक कर उसका आयुष्मान कार्ड बना सके।
कलेक्टर ने अंजड़ एवं ठीकरी अस्पताल के जनरल एवं महिला प्रसूति वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी चर्चा कर जाना कि अस्पताल में ईलाज हेतु उन्हे किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही आई। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ठीकरी कार्तिक मौर्य, अंजड़ अस्पताल के डॉ. जेपी पण्डित, ठीकरी अस्पताल के बीएमओ डॉ. मुजाल्दा सहित स्टाफ उपस्थित था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।