रतनगढ़ माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की जाएं बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं: संभाग आयुक्त खत्री

WhatsApp Channel Join Now
रतनगढ़ माता मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए की जाएं बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं: संभाग आयुक्त खत्री


- बेरीकेटिंग सहित बिजली, पेयजल व चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 09 अगस्त (हि.स.)। रतनगढ़ माता मंदिर में नवरात्रि व दीपावली दौज पर लगने वाले मेलों के दौरान बेरीकेटिंग सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। व्यवस्था ऐसी हो, जिससे श्रृद्धालु सुविधाजनक तरीके से माता रतनगढ़ के दर्शन कर वापस लौट सकें। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

संभाग आयुक्त खत्री शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना व सुशांत सक्सेना, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, दतिया कलेक्टर संदीप माकिन एवं ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रतनगढ़ माता मंदिर परिसर पहुँचे और नवरात्रि एवं दीपावली दौज पर लगने वाले मेलों को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

इस साल नवरात्रि त्यौहार 3 से 12 अक्टूबर तक और दीपावली के अवसर पर 2 से 3 नवम्बर तक रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में मेलों का आयोजन होगा। संभाग आयुक्त एवं ग्वालियर-चंबल के पुलिस महानिरीक्षकों ने इस अवसर पर कहा कि पुख्ता बेरीकेटिंग सहित कानून व्यवस्था को लेकर पूरी सजगता से अंजाम दें। संभाग आयुक्त खत्री ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में बिजली, पेयजल व चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिले की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से रतनगढ़ माता मंदिर तक पहुँच सकें, इसका भी ध्यान रखा जायेगा। दतिया ग्वालियर संदीप माकिन ने कहा कि पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखकर मेला परिसर में बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत रोपे पौधे

पवित्र रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। साथ ही दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी अपने-अपने गाँव में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story