छिंदवाड़ाः बीईओ कार्यालय का क्लर्क 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
छिंदवाड़ाः बीईओ कार्यालय का क्लर्क 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


छिंदवाड़ा, 27 सितंबर (हि.स.)। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड स्थित बीईओ कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित क्लर्क ने एक शिक्षक से पीएफ फंड के रुपये रुपये निकालने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम योजनाबद्द तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि बम्हनी के प्राथमिक शिक्षक बलिराम भारती को पीएफ फंड से आठ लाख 85 हजार रुपये निकालने थे। जब रकम नहीं निकली तो उन्होंने तामिया विकासखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 सतीश तिवारी से संपर्क किया। उन्होंने पैसे निकालवाने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद 28 हजार रुपये में बात तय हुई। शिक्षक बलिराम भारती ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत की प्रथम किस्त 10 हजार रुपये लेकर आवेदक को बीईओ कार्यालय भेजा और जैसे ही उन्होंने पैसे दिए, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर आरोपित क्लर्क सतीश तिवारी को 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story