हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: मंत्री राजपूत
भोपाल, 27 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को सागर जिल ेके सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बरोदा रहली ग्राम पहुंची, जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। यात्रा में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति से भारत आज विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है। सरकार ने अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली, जो हर गांव और शहरों में पहुंची तथा हजारों लोगों को लाभान्वित किया।
मंत्री राजपूत ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि हर परिवार और हर व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे जो लोग किसी कारण वश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए, तो उन तक सरकार खुद पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव में सड़के, स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर क्षेत्र का विकास किया तो वही व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया है, फिर वह किसान सम्मान निधि हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, हमने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और सशक्त भारत का सपना साकार करके दिखाया है।
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संकल्प है कि विकास का पहिया इसी तरह चलता रहेगा। फ्री राशन हर जरूरतमंद के घर पहुंचेगा। प्रधानमंत्री आवास से हर गरीब के सिर पर छत होगी, गाँव-गाँव में नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचेगा और हर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए हमारी सरकार विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां देकर उन्हें आगे बढ़ाएगी। मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।