हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने लाथार्थियों से संपर्क करें कार्यकर्ताः जामवाल

हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने लाथार्थियों से संपर्क करें कार्यकर्ताः जामवाल
WhatsApp Channel Join Now
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने लाथार्थियों से संपर्क करें कार्यकर्ताः जामवाल


खरगोन, 26 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महमंत्री अजय जामवाल ने शुक्रवार को भीकनगांव व खरगोन विधानसभा क्षेत्र की प्रबंधन समिति एवं कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का मंत्र दिया है। अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने को लेकर कार्य करें। हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़ने के लिए घर-घर भाजपा कार्यकर्ता संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के लाभार्थियों से मतदान की अपील करें।

जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के विकसित और प्रधानमंत्री जी 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे हैं। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़ने का कार्य करना है। हम सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के गरीब कल्याण, विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देना है। कार्यकर्ता जनता को बताएं कि भाजपा सरकार ही गरीबों के विकास, खुशहाली और उत्थान के लिए कार्य करती है। प्रधानमंत्री ने चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराए और आने वाले 5 वर्षों में तीन करोड़ और प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे।

अजय जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का कार्य करने के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराकर प्रधानमंत्री ने भाजपा के संकल्प को पूरा किया है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के साथ बूथ व शक्ति केंद्र स्तर पर निरंतर संपर्क, बैठकें व सम्मेलन करें। हितग्राहियों को बताए कि ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा का सांसद जिताकर प्रधानमंत्री मोदी का हाथ मजबूत करेंगे तो गरीब कल्याण की योजनाएं चलती रहेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रवासी, दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बूथ तक पहुंचने में मदद करें। पुनः मोदी सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्साह है। श्री जामवाल ने कहा मोदीजी व एनडीए गठबंधन ने अबकी बार 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे हमें प्राप्त करना है। बैठक में खरगोन जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, खरगोन लोकसभा प्रभारी सुभाष कोठारी, सह संयोजक राजेंद्र यादव, भगवानपुरा विधानसभा प्रभारी रणजीत सिंह डंडीर, मंचासीन थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story