राजगढ़ः प्रदेश में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, हर कर्मचारी को मिलेगा लाभ: पुरुषोत्तम दांगी
राजगढ़,11 नवंबर (हि.स.)। देश के अन्य प्रदेश की कांग्रेस सरकारें कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर चुकी है वहीं मध्यप्रदेश में सरकार आने पर इस योजना को लागू किया जाएगा, जिससे हर कर्मचारी वर्ग को लाभ मिलेगा। यह बात शनिवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को प्राथमिक तौर पर रोजगार के साथ नौकरियां मुहैया कराई जाएगी साथ ही महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह की राशि का भी प्रावधान रखा है। वर्तमान में भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना में 40 फीसदी महिलाएं छूटी है, उन्हें भी हम लाभ दिलवाएंगे।
प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कमलनाथ सरकार काम करेगी, कांग्रेस पार्टी समुचित विकास के लिए प्रतिबद्व है साथ ही ब्यावरा क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। श्री दांगी ने मलावर, शंकरपुरा, पीपलहेला, कचनारिया, खजुरिया सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया, जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।