मप्रः पूर्व विधायक बरैया से पहले ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पोत ली अपने मुंह पर कालिख

मप्रः पूर्व विधायक बरैया से पहले ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पोत ली अपने मुंह पर कालिख
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः पूर्व विधायक बरैया से पहले ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पोत ली अपने मुंह पर कालिख


ग्वालियर, 6 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने चुनाव से पहले दावा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की 50 से अधिक सीटें आती हैं, तो वे राजभवन के सामने अपने हाथ से मुंह काला कर लेंगे। बरैया से पहले कांग्रेस किसान मोर्चा के महामंत्री योगेश दंडौतिया ने बुधवार को ग्वालियर में होटल सेंटर में मीडिया को बुलाकर अपना मुंह स्याही निकालकर काला कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि वे गुरुवार को अपने साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर बरैया का समर्थन करेंगे। फूल सिंह बरैया ने अपने वादे के अनुसार सात दिसंबर को भोपाल में अपने हाथों से मुंह काला करने की बात कही है।

दरअसल, कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों ने बुधवार को करीब दो बजे फोन कर बरैया के मुंह काला संबंधी विषय पर चर्चा करने के लिए मीडिया को बुलाया था। इस दौरान योगेश दंडौतिया ने मीडिया से सामने अचानक अपनी जेब से स्याही निकालकर मुंह पर लगा ली। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अनुसूचित वर्ग का शोषण कर रही है।

उन्होंने कहा कि फूल सिंह बरैया को अपने वादे के अनुसार मुंह काला करने की जरूरत नहीं है। अगर मुंह काला करने का वचन पूरा ही करना है तो वे अपना मुंह काला कर इस वचन को पूरा करते हैं। इस अवसर पर राजेंद्र तोमर मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story