मंदसौर : छेड़छाड़ के आरोपित को महिला ने पीटकर मुंह पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया
मंदसौर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। महिला से छेड़छाड़ के आरोपित के मुंह पर लोगों ने कालिख पोत दी गई। उसे जूते की माला पहनाई और फिर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की। जिस महिला के साथ आरोपित छेड़छाड़ करता था, उसने भी आरोपित को जमकर पीटा। युवक को बेल्ट से मारा।
मामला मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा पुलिस चौकी के आखि गांव का है। घटना 29 सितंबर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज की है। आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित युवक दलित समुदाय से है। इसलिए दलित संगठनों की चेतावनी के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट और मारपीट धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी ने कहा- यह मामला जब मेरे सामने आया तो मुझे लगा कि इस देश में कानून का लोगों में कोई डर नहीं है। माना कि युवक और उस महिला के बीच में विवाद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज भी किया, लेकिन किसी को कोई अधिकार नहीं है कि उसके मुंह पर कालिख पोत कर गांव में ऐसे घुमाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।