मतदान जागरुकता के लिए बीसीए इंडिया एमपी चैप्टर ने करवाया ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों का मैच
भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.)। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को बीसीए इंडिया एमपी चैप्टर भोपाल ने ब्लाइंड क्रिकेट मैच करवा कर मतदान की अपील की।
मतदान जागरुकता के लिए मैच दो टीमों के बीच हुआ। जिसमें एमपी बीसीए ए और एमपी बीसीए बी टीम ने भाग लिया। टीम ए की कप्तानी अनुराग चतुर्वेदी और टीम बी की कप्तानी संतोष साहू ने की। टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतें हुए 10 ओवर में 74 रन दो विकेट पर बनाए । वही टीम बी ने बिना विकेट खोए 6 ओवर में 76 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड अनिल साकेत को दिया गया। आज मैच के पहले बीसीए इंडिया एमपी चैप्टर भोपाल की कार्यकारिणी टीम और दिव्यांग खिलाड़ियों ने 7 मई को होने वाले चुनाव में वोट डालने के लिए सभी देश वासी और भोपाल वासियों से अपील की। आज बीसीए इंडिया एमपी चैप्टर से नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा, प्रदेश संयोजक एवं प्रवक्ता डा.राजीव जैन, कोच और कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति तांबे और उपाध्यक्ष राजेश्वरी कुमार उपस्थित रही। डा. राजीव जैन ने बताया की इस मैच में निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश और स्वीप्ट का पूर्ण सहयोग रहा। जीती हुई टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।