मंदसौरः भाजपा नेता बंशीलाल गुर्जर को मिली तेलगांना विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी

मंदसौर, 21 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर को तेलगांना विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौपी है। गुर्जर यह जिम्मेदारी मिलने के बाद मंगलवार को तेलगांना जाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गये हैं।

गुर्जर 30 नवम्बर तक तेलगांना प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुॅचकर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेगे। गुर्जर मप्र विधानसभा चुनाव के पूर्व मप्र में निकाली जन आशीर्वाद यात्रा के उज्जैन संभाग प्रभारी के पद पर रहते हुए पूरे मालवाचल में जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारीयो में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story