संस्कारधानी से अपराधधानी बना जबलपुर, चाकू की नोंक पर बैंक कर्मी से दिन दहाड़े लूट

WhatsApp Channel Join Now
संस्कारधानी से अपराधधानी बना जबलपुर, चाकू की नोंक पर बैंक कर्मी से दिन दहाड़े लूट


जबलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। हनुमानताल थाना अंतर्गत जानकी दास मंदिर, बाबा टोला, ठक्कर ग्राम वार्ड में एक महिला ने सामूहिक लोन लिया। जब किश्त लेने बैंक कर्मी उसके घर पहुंचा तो घर के एक युवक ने धारदार हथियार निकाला और अपने साथियों को बुलाकर बैंक कर्मी के साथ मारपीट की और दो लाख रुपये लेकर भाग निकला। पीड़ित बैंक कर्मी थाने पहुंचा और पूरे घटना क्रम की जानकारी दी।

इस पूरी घटना के संबंध में हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया कि फ्यूजन फायनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मेन्द्र रजक जानकी दास मंदिर,बाबा टोला किश्त लेने कृष्ण कुमार चौधरी के घर पहुंचा था। उसके घर की किसी महिला ने लोन लिया था। धर्मेन्द्र के किश्त मांगने पर कृष्ण कुमार ने धारदार हथियार निकाला और अपने दो अन्य साथियों को भी बुला लिया। जिन्होंने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट करते हुये उसका दो लाख रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गये। पुलिस अपराध दर्ज कर तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

उल्‍लेखनीय है कि इस घटना का वीडियो क्षेत्रीय रहवासी ने मोबाइल में शूट कर लिया और वायरल कर दिया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कृष्ण कुमार और उसके दो साथियों ने मिलकर बैंक कर्मी के साथ बेरहमी से मारपीट की और खुलेआम तीनों हथियार लहरा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के संबंध में बताया कि कृष्ण कुमार चौधरी आदतन अपराधी है। जिसके कि थाने में गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story