भोपाल: हुजूर विधानसभा को बड़ी सौगात, 11 मील से बंगरसिया–भोजपुर मार्ग होगा फोर लेन
भोपाल, 25 जुलाई (हि.स.)। भोपाल के हुजूर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र को एक और नई सौगात दी है। विधायक शर्मा की मांग पर शासन ने भोपाल– चिकलोद मार्ग (11 मील चौराहे से बंगरसिया –भोजपुर) फोर लेन सड़क की स्वीकृति दी है। 6 किमी लंबी इस सड़क की लागत 49.25 करोड़ होगी।
विधायक शर्मा ने बताया कि भोपाल–चिकलोद मार्ग (11 मील चौराहे से बंगरसिया) मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर और 1.5 मीटर पेव्ड शोल्डर दोनो ओर रहेंगे। इस सड़क का सेंट्रल वर्ज 1.5 मीटर और सड़क की डेढ़ किमी लम्बाई में सड़क के दोनों ओर ड्रेन का निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क में 8 नग पुलिया एवं एक पुल का निर्माण होगा। सड़क के बीच आने वाले इलेक्ट्रिक पोल की शिफ्टिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया की एफडीआर तकनीक से बनने वाली यह भोपाल की पहली सड़क होगी।
भोजपुर मंदिर की यात्रा सुगम होगी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया की इस फोर लेन सड़क के बन जाने से भोजपुर शिवालय दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की यात्रा सुगम होगी। भोजपुर में भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां प्रतिदिन हजारों भक्त भोपाल से भोजपुर दर्शनों के लिए जाते हैं। इस फोर लेन सड़क के बन जाने से वे बिना किसी व्यवधान के चंद मिनटों में ही भोजपुर पहुंच सकेंगे।
सड़क की वजह से बंगरसिया भोपाल के नए उपनगर के रूप में विकसित होगा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि उक्त फोर लेन सड़क के बन जाने से इस मार्ग पर पड़ने वाला बंगरसिया आवागमन बढ़ने और कनेक्टिविटी आसान होने से भोपाल के नए उपनगर के रूप में विकसित होगा। बंगरसिया के सीआरपीएफ और आरएएफ कैंप के अधिकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को अच्छी सड़क बन जाने से लाभ होगा।
शर्मा ने कहा कि यह सड़क बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी जिससे इस इंडस्ट्रियल एरिया को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी तो यहां स्थित औद्योगिक इकाइयों का भी विकास होगा। इस मार्ग पर अनेक शैक्षणिक संस्थान भी है जिनमें अध्ययन करने वाले हजारों छात्र छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी। कुल मिलाकर उक्त सड़क की स्वीकृति भोपाल में विकास के नए आयाम खोलने वाली है। विधायक शर्मा ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

