बालाघाटः आखरी दिन 10 अभ्यर्थियों ने जमा किये नाम निर्देशन पत्र
बालाघाट, 27 मार्च (हि.स.)। आम लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्धारित कार्यक्रमानुसार पहले चरण में बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए बुधवार को नाम निर्देशन जमा करने के अंतिम दिन 10 अभ्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के समक्ष बुधवार को 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कराए हैं। अंतिम दिन नामांकन जमा करवाने वाले अभ्यर्थियों में निर्दलीय दिलीप छाबडा, गोंगपा पार्टी से नंदलाल उईके, राष्ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन कुमार राउत, बीएसपी से कंकर मुंजारे, निर्दलीय सुरज ब्रम्हे, निर्दलीय फिरोज खांन, राष्ट्रवादी युवाजन एकता पार्टी मनोरमा नागेश्वर, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्वर, निर्दलीय दिपक कुमार चौधरी और निर्दलीय मनोज कुमार सय्याम शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण में गुरुवार 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसके बाद 30 मार्च में वापसी की अंतिम दिनांक है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।