इंदौर में बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन, फलाहारी बाबा के रूप में शामिल हुए विजयवर्गीय

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन, फलाहारी बाबा के रूप में शामिल हुए विजयवर्गीय


- शोभायात्रा में डीजे पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे लोग

इंदौर, 18 मार्च (हि.स.)। इंदौर में मंगलवार देर शाम रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्‌टू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसके अंतर्गत शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। इसमें इस बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय श्री पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा का रूप धारण कर शामिल हुए हैं। शोभायात्रा में डीजे-बैंड की धुनों पर लोग नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बच्चियां साफा बांधकर पहुंची। साधु-संत भी इसमें शामिल हैं। शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन होगा। इसमें कई नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है। यहां रंग पंचमी बहुत मस्ती और उत्साह के साथ मनाई जाती है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कहीं और इस तरह का रंग पंचमी उत्सव मनाया जाता होगा। पूरा शहर मानो सड़कों पर उतर आता है, लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, कोई किसी को पहचानता तक नहीं, फिर भी सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। यह इस शहर की खूबसूरती है कि यहां के लोग इसे दिल से प्यार करते हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि ये शोभयात्रा इंदौर की जनता को समर्पित है। कार्यकर्ताओं ने मुझे पितरेश्वर धाम के फलाहारी बाबा बनाया है। मैं हमेशा कहता हूं कि साल के 364 दिन मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं। आज का एक दिन मैं जो कार्यकर्ता कहते हैं, वह करता हूं।

बजरबट्टू सम्मेलन की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें लोग डीजे और बैंड पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शोभायात्रा में कलाकार अलग-अलग वेशभूषा में पहुंचे है। शोभा यात्रा में भगोरिया डांस भी देखने को मिला। भगोरिया गीतों पर सभी झूमते नजर आए। शोभायात्रा के बाद हास्य कवि सम्मेलन होगा। इसमें पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे (हास्य सम्राट) रायपुर, जॉनी वैरागी (हास्य सम्राट) राजोद, दिनेश देसी (हास्य बम) बेरछा, भुवन मोहिनी इन्दौर, चेतन चर्चित (लाफ्टर टी.वी. चैंपियन) मुम्बई, अतुल ज्वाला (राऊ) काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव (सबरस संचालक) देवास करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story