श्योपुर : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
श्योपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश से श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले छिमछिमा पास मंगलवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर करा दिया गया है। वहीं हादसे के बाद गुस्साये परिजनों ने समुचित उपचार नहीं मिलने की बात करते हुए विजयपुर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी।
मृतक की पहचान दोर्द गांव निवासी जीतू रावत पुत्र गोपी रावत के रूप में हुई है। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान उपेंद्र रावत उम्र 24 वर्ष निवासी हुल्लपुर, राहुल रावत उम्र 20 वर्ष निवासी बागरौद के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
गुस्साये परिजनों ने की तोड़फोड़
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर समय पर उपचार मुहैया नहीं कराने के गंभीर आरोप लगाये है। परिजनों का आरोप है कि यदि युवक को समय रहते उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। गुस्साये परिजनों से अस्पताल में तोडफोड़ करते हुए टेबल, कुर्सी, बेड, व मशीनों की तोडफोड़ की गई है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

