शिवपुरी: बगीचा धाम पर विशाल भंडारा संपन्न, एक लाख से अधिक लोग हुए भंडारे में शामिल

शिवपुरी: बगीचा धाम पर विशाल भंडारा संपन्न, एक लाख से अधिक लोग हुए भंडारे में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
शिवपुरी: बगीचा धाम पर विशाल भंडारा संपन्न, एक लाख से अधिक लोग हुए भंडारे में शामिल


शिवपुरी: बगीचा धाम पर विशाल भंडारा संपन्न, एक लाख से अधिक लोग हुए भंडारे में शामिल


शिवपुरी, 24 जनवरी (हि.स.)। करैरा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा के बाग बगीचा धाम वाले हनुमान जी महाराज पर श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन एवं श्री राम कथा के भव्य आयोजन के बाद बुधवार को अंतिम दिवस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

विशाल भंडारे की व्यवस्था श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा यजमान राजेश दुबे उर्फ भोला, श्री राम कथा के यजमान रवि गोयल एवं हवन यज्ञ के मुख्य यजमान सुनील सोनी सहित एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। वहीं पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये रखी। एसडीएम अजय शर्मा के निर्देशन में तहसीलदार कल्पना शर्मा,नरवर तहसीलदार अमित दुबे, नायब तहसीलदार दृग पाल सिंह सहित दो दर्जन से अधिक पटवारी तैनात थे।

उधर एसडीओपी शिव नारायण सिंह मुकाती, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात होकर भीड़ को व्यवस्थित कर रहे थे।भंडारे की व्यवस्था हेतु पांच सेक्टर बनाए गए थे। भंडारा 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारे में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । करैरा के इतिहास में यह पहला विशाल भंडारा है जिसमें इतनी भीड़ को व्यवस्थित रूप से बिठाकर भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story