आगरमालवाः बाबा बैजनाथ की शाही सवारी चौथे सोमवार को निकलेगी

WhatsApp Channel Join Now
आगरमालवाः बाबा बैजनाथ की शाही सवारी चौथे सोमवार को निकलेगी


आगरमालवा, 22 जुलाई (हि.स.)। नगर में प्रसिद्ध, प्राचीन और ऐतिहासिक शिवालय

बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी श्रावण 12 अगस्त को माह के चौथे सोमवार पर निकाली

जाएगी। सावन माह में होने वाले आयोजनों एवं शाही सवारी को लेकर विधायक मधु गेहलोत,

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में आज श्रीबैजनाथ

महादेव मंदिर प्रांगण के कक्ष में आयोजित हुई मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में समिति

के सदस्य एवं भक्तगणों के सुझाव तथा सावन माह के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व

होने से शाही सवारी चौथे सोमवार 12 अगस्त को निकाली जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय

लिया गया।

शाही सवारी परम्परागत तरीके से बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी, बाबा बैजनाथ

इस दिन अपने पूरे लाव-लाश्कर के साथ नगर भ्रमण पर आएंगे। कलेक्टर ने सावन

माह एवं शाही सवारी के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम, तहसीलदार

एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story