अनूपपुर: मोटीवेशनल प्रशिक्षण जिले में कराने के लिए आजाद अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर, 8 मई (हि.स.)। बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों का मोटिवेशन प्रशिक्षण अनूपपुर के शिक्षकों का शहडोल एवं उमरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में कराया जाने के विरोध में बुधवार को आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई अनूपपुर ने संभागायुक्त के नाम कलेक्टर को सौप कर जिले में कराये जाने की मांग की है।
आजाद अध्यापक संघ ने बताया कि संभागायुक्त द्वारा संभाग स्तर पर मोटिवेशनल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संभाग के तीनों जिलों के शिक्षक शामिल हैं। अनूपपुर जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण शहडोल जिला मुख्यालय के साथ जैतपुर एवं उमरिया जिले में रखकर रखा गया है। इस भीषण गर्मी में दूरस्थ स्थलों के शिक्षकों को समस्याओं का सामने करना पड़ेगा। संघ ने प्रशिक्षण जिला स्तर पर करायें जान की मांग की है। ज्ञात हो कि बोर्ड परिक्षाओं में शहडोल और उमरिया जिले के परीक्षा परिणामों में भारी गिरावट आई थी, वहीं अनूपपुर जिले का परिक्षा परिणाम प्रदेश हाई स्कूल में 5वां व हायर सेकेंडरी में चौथा स्थान रहा। इसके साथ शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला लगातार 5 वर्षो से प्रथम रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।