विकसित भारत संकल्प यात्राः इंदौर जिले में 15 हजार लोगों को मौके पर जारी हुए आयुष्मान भारत कार्ड
- साढ़े 48 हजार लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
इंदौर, 11 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने इंदौर जिले में एक बड़ा पड़ाव पार कर लिया है। मात्र 26 दिनों की अल्प अवधि में 6 लाख 41 हजार से अधिक लोग यात्रा में शामिल हो चुके हैं। यात्रा को व्यापक समर्थन मिल रहा है। विकसित भारत के निर्माण के प्रति नागरिकों के दृढ़ समर्पण को दर्शाता है। सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा इंदौर जिले में निरंतर रूप से गति पकड़ रही है। यात्रा अभी तक 284 ग्राम पंचायतों और 49 शहरी स्थानीय निकायों पहुंच चुकी है। यात्रा के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नामांकन, माय भारत स्वयंसेवक पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण जैसी विभिन्न ऑन-स्पॉट सेवाएं भी प्रदान की जा रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी पूजा थापक ने गुरुवार को बताया कि इंदौर में अभी तक लगभग 6 लाख 41 हजार लोग इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 48 हजार 577 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। यात्रा के दौरान 3 लाख 46 हजार 391 लोगों ने आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी का संकल्प भी लिया है। लगभग 15 हजार 182 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले की 283 ग्राम पंचायतें ऐसी हो चुकी हैं जहां शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 2 हजार 663 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जा चुका है। 16 हजार से अधिक लोग का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और 8 हजार 990 हितग्राहियों का जीवन ज्योति योजना हेतु पंजीयन किया जा चुका है। 10 हजार से अधिक लोगों का माय भारत स्वयंसेवक में पंजीयन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिले की 280 ग्राम पंचायतों में भूमि रिकॉर्ड के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जा चुका हैं। विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जा रहा है। आने वाले दिनों में विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान करने का प्रयास करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।