भोपालः केन्द्रीय जेल में बंदियों के लिए आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श कैम्प आयोजित
भोपाल, 12 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में रविवार को केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श हेतु मेडिकल कैम्प सह विधिक सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय जेल भोपाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का शुभांरम किया। इस अवसर पर विशेष जिला न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आरती शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल से अन्य न्यायाधीशगण एवं जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे, एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य सपन जैन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेल में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य एवं अन्य विधिक समस्याओं के निराकरण के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल सदैव तत्पर है।
मेडिकल कैम्प सह विधिक सहायता शिविर में एलएन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। केन्द्रीय जेल भोपाल प्रदेश की प्रथम जेल बन गई है, जहां जेल में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा परामर्श के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। इस आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर में कुल पुरुष बंदी 290 महिला बंदी 25 कुल 315 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।