बड़वानीः विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन

बड़वानीः विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन


बड़वानीः विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन


बड़वानी, 12 जून (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बड़वानी में एक जागरूकता रैली निकाली गई। बाल श्रम के उन्मूलन के लिए नारे लगाते हुए यह रैली करंज चौराहे से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए झंडा चौक पर संपन्न हुई। रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग, समाजसेवी संस्था जनसाहस, ममता संस्था तथा वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में पी एल वी ने सहभागिता की।

बाल श्रम उन्मूलन के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायधीश पूजा विजयवर्गीय जैन तथा जिला विधिक सेवा अधिकारी दिलीप मुजाल्दे ने करंजा चौराहे से रैली को रवाना किया। रैली के समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के सभागार में विशेष जिला न्यायधीश रईस खान ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए माह भर चलने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की।

कार्यशाला में श्रम निरीक्षक लखन भंवर, किशोर सशक्तिकरण जिला समन्वयक शैलेश बैरागी द्वारा बालकों को श्रम से मुक्त करवाकर शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल वी तथा महिला बाल विकास विभाग, वन स्टाप सेंटर की चाइल्ड लाइन टीम, विभाग सहित अन्य विभागों के अमले को बड़वानी जिले में बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बच्चों को श्रम से निकालकर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिला विधिक सेवा अधिकारी दिलीप मुजाल्दे ने डालसा के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

पीएम श्री शालाओं के प्राचार्यों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण

वहीं, बड़वानी जिले में बुधवार को पीएमश्री शालाओं के प्राचार्यों का क्षमता वर्धन 01 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले में विगत 02 वर्षों से कुल 09 पीएमश्री विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। प्रचार्यों के क्षमतावर्धन प्रशिक्षण में राज्य स्तर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एलेक्स थामस द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले के प्राचार्यों को प्रशिक्षित किया गया। अब प्रशिक्षित प्राचार्य 20 जून तक अपनी शालाओं के शिक्षकों को पीएमश्री योंजना का विस्तृत प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का आरंभ जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान द्वारा सरस्वती पूजन कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात एपीसी मनोज भावसार द्वारा पीएमश्री योजना के उद्देश्य एवं किस प्रकार से इस योजना का लाभ विद्यालय में लिया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की, प्रशिक्षण में जिले प्राचार्यों को मास्टर ट्रेर्नर द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना तैयार करना, ग्रीन स्कूल, लीडर शीप, नवाचार, टी.एलएम विकसित करना, विद्यार्थियों की क्षमता जानकर उनका मार्गदर्शन करना प्रेतरित करना आदि बातों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया अंत में स्मिता अत्रे द्वारा वित्तीय सर्वर पीएफएमएस पर प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story