ग्वालियरः एचआईवी एड्स पर जारूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियरः एचआईवी एड्स पर जारूकता कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः एचआईवी एड्स पर जारूकता कार्यक्रम आयोजित


ग्वालियर, 4 फरवरी (हि.स.)। एचआईवी एड्स से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सौफुटा रोड़ विनयनगर स्थित कैरियर स्टडी सर्किल में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही इस विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं को एचआईवी रोकथाम के बारे में बताया गया। विषय विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि सतर्क व सावधान रहकर एवं नियमों का पालन कर हम एचआईवी एड्स को दूर रख सकते हैं। इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया गया कि एड्स छूने से नहीं फैलता। एड्स रोगी भी नियम-संयम का पालन कर और नियमित रूप से दवाईयाँ लेकर लम्बा जीवन जी सकते हैं।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह व दिनेश कुशवाह सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने एड्स नियंत्रण व बचाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story