अनूपपुर: मानव अधिकार दिवस पर संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मानव अधिकार दिवस पर संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


अनूपपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बुधवार को विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के निर्देशन में संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक जागरूकता शिविर में मानव अधिकारों एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, सशक्तता का आयोजन आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी ब्रजेश पटेल, सचिव जिला प्राधिकरण सेवा अधिकरी विनोद कुमार वर्मा,मनोविज्ञान विभाग से प्रभा राठौर, कुलदीप सिंह एवं संकल्प महाविद्यालय के अंकित शुक्ला सहित अन्य प्राध्यापक तथा पैरामेडिकल व अन्य पाठ्यक्रमों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

मानव अधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मानव गरिमा समानता एवं न्याय से जुड़े सार्वभौम अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के सचिव विनोद कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि न्याय तक सुलभ पहुँच प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और विधिक सेवा प्राधिकरण इस दिशा में सेतु की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विधि अधिकारी बृजेश पटेल ने अपने उद्बोधन में मानवाधिकारों की महत्ता राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका तथा समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों तक न्याय पहुँचाने के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। जिला चिकित्सालय के मनोरोग विभाग से व्यक्तिं प्रभा राठौर ने मानसिक स्वास्थ्य सम्मानजनक जीवन के अधिकार एवं मानवाधिकारों के मनोवैज्ञानिक आयामों पर विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न हिंसा या अधिकारों के हनन की स्थिति में वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story