भोपाल: यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबकर कई लोग हुए घायल
भोपाल, 6 जून (हि.स.)। राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर को यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार भोपाल टॉकीज के पास गुरुवार को यात्रियों से भरा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजुद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ऑटो के नीचे दबे लाेगों की मदद करते हुए उन्हें बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में ऑटो बुरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।