(अपटेड) सागरः बेकाबू ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, तीन की मौत, 14 घायल
सागर, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले के देवरी थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम ढावरी से 20 से अधिक श्रद्धालु ऑटो क्रमांक एमपी-15, आर-3808 में सवार होकर सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मां नर्मदा में स्नान के लिए बरमान जा रहे थे। इसी दौरान सागर-नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर देवरी के पास बीना तिगड्डे पर क्रॉसिंग के दौरान ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के दौरान एक श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। हादसे में दो मासूम बच्चे और उनकी मां बाल-बाल बच गए।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विशनाथ यादव उम्र 45 साल, अवधराधी पत्नी रामचरण यादव उम्र 50 साल और हरिसिंह राजपूत उम्र 60 साल तीनों निवासी ढावरी के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में अमरसिंह चढार, छोटे भाई अमरसिंह चढार, कृष्ण कांत रामेश्वर, अनन्दो अहिरवार, कुसुमरानी आनन्दो अहिरवार, माहो कामता यादव, चंदा रूपसिंह यादव, सीतारानी रामप्रसाद चढार, लक्ष्मी हरिसिंह यादव, रामप्रसाद रमेश चढार, फूलसिंह तारेलाल वासुदेव, हेमा रणवीर वासुदेव, हरिसिंह हलकई यादव, काशीराम सभी निवासी ढावरी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।