डिंडौरीः पांच साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
डिंडौरीः पांच साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार


डिंडौरीः पांच साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार


डिंडौरी, 14 सितंबर (हि.स.)। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में पांच साल की लड़की के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा तो उसने बताया कि वह पहले भी जबलपुर में भाईजान इमरान खान को लड़कियां बेच चुका है। ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को घर के पास में ही स्थित बरसाती नाला में चार नाबालिग बालिकाएं नहाने गई थीं। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंच कर लगभग पांच वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ कर उसे ले जाने की कोशिश करने लगा, जिसकी जानकारी दूसरी बालिका ने घर जाकर परिजनों को दी। जानकारी लगने पर गांव वालों ने युवक के पकड़कर बालिका को छुड़वाया और डायल 100 में फोन किया। मामले की जानकारी लगने पर शहपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में लिया। मामले की विवेचना की जा रही है।

मामले को लेकर शहपुरा टीआई शिवलाल मरकाम ने बताया कि उन्हें वीडियो के संबंध में कुछ नहीं पता है। ग्रामीणों की शिकायत पर छेड़छाड की धाराओं 74, 75 बीएनएस व पास्को एक्ट 11, 12 के अलावा एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जांच के दौरान युवक से पूछताछ कर मामले की विवचेना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story