धारः धार्मिक बैनर जलाने का प्रयास, विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

धारः धार्मिक बैनर जलाने का प्रयास, विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
धारः धार्मिक बैनर जलाने का प्रयास, विरोध में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन


धार, 14 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान यहां बस स्टैंड पर लगाए गए भगवान कृष्ण के एक विशालकाय बैनर को किसी असामाजिक तत्व द्वारा जलाने का प्रयास किया गया। इसको लेकर गुरुवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बस स्टैंड पर धरना देकर नारेबाजी की। आरोपित को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

जानकारी के अनुसार, महाशिवरात्रि के दौरान रात में बस स्टैंड पर लगे भगवान श्रीकृष्ण के विशालकाय कट आउट (बैनर) को किसी अज्ञात बदमाश द्वारा जलाने का प्रयास किया गया। घटना रात 3:20 बजे की है। घटनास्थल के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। इसमें एक युवक द्वारा माचिस या लाइटर से बैनर को जलाते हुए साफ देखा जा सकता है। घटना की सूचना हिंदू संगठनों को मिलने के बाद कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

इधर, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। हिंदू संगठन आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान एसडीओपी अंकित सोनी सहित टीआइ संतोष सिंह यादव, कमलेश सिंगार मनावर, कमलेश बारिया गंधवानी व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को समझाने की कोशिश की, किंतु प्रदर्शनकारी आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। प्रदर्शन करीब डेढ़ घंटे तक चला। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर हिंदू संगठनों की ओर से विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राहुल कुशराम ने आवेदन सौंपा। इसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की खोजबीन शुरू की है। इस संबंध में एसडीओपी अंकित सोनी ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story