अनूपपुर: उप निरीक्षक से मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
अनूपपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की चचाई पुलिस ने पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। इन पर रंगदारी और गुंडागर्दी के भी आरोप हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 26 वर्षीय रामरक्षा पटेल और 24 वर्षीय प्रवीण सोनी शामिल हैं, दोनों मेडियारास निवासी हैं।
मामला 27 अक्टूबर को आनंदकर शुक्ला निवासी अनूपपुर चचाई की शिकायत से शुरू हुआ था। शुक्ला ने थाना चचाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेडियारास स्थित उनकी जमीन पर लगे तार फेंसिंग पोल को रामरक्षा पटेल ने गुंडागर्दी कर उखाड़ दिया है। पटेल उन पर खेती न करने का दबाव बना रहा था और खेती के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। मना करने पर उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, मारपीट की और तार फेंसिंग उखाड़कर नुकसान पहुंचाया। मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति की ड्यूटी आरक्षक अतुल शर्मा के साथ मेडियारास में दुर्गा विसर्जन और रावण दहन के लिए लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान आजाद चौक मेडियारास में आरोपी रामरक्षा पटेल अपने साथियों अनीश पटेल, प्रवीण सोनी और अंकित साहू के साथ वहां पहुंचा। रामरक्षा पटेल और उसके साथियों ने प्रजापति पर आनंदकर शुक्ला का पक्ष लेने और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। जब प्रजापति ने बताया कि मारपीट के कारण अपराध दर्ज हुआ है, तो आरोपियों ने बहसबाजी शुरू कर दी। उन्होंने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए प्रजापति की वर्दी फाड़ दी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। प्रवीण सोनी ने अपने हाथ में पहने कड़े से प्रजापति के सिर पर वार कर चोट पहुंचाई। सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रामरक्षा पटेल और प्रवीण सोनी अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार रात में तालाब के पास पार्टी मना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर रामरक्षा पटेल और प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

