सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से किसान की मौत


सिवनी, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले अंतर्गत पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से एक किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह घटना शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे छिंदवाड़ा क्षेत्र के कुंभपानी वन परिक्षेत्र में घटित हुई।

पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने शनिवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक राजकुमार (38) पुुत्र सीताराम कहार, निवासी ग्राम गुमतरा, थाना बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा, रात्रि के समय खेत में सिंचाई करने के लिए घर से अकेले निकले थे। इसी दौरान रास्ते में वन्यप्राणी बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह घटना कुंभपानी वन परिक्षेत्र की बीट गुमतरा, कक्ष क्रमांक पी.एफ.-1409, लालमाटी क्षेत्र के समीप हुई। घटना की सूचना मृतक के छोटे भाई राजेश कहार द्वारा टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास बाघ को देखा गया था।

मौके पर वन्यप्राणी बाघ के पगमार्क भी पाए गए। सूचना मिलते ही पेंच टाइगर रिजर्व का स्टाफ एवं थाना बिछुआ की पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। प्रथमदृष्टया यह पुष्टि हुई कि घटना बाघ के हमले से ही हुई है।

आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बिछुआ भेजा गया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा शासन के नियमानुसार मृतक के परिजन, छोटे भाई राजेश कहार को सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई है।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से रात्रि के समय जंगल क्षेत्र में अकेले न जाने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story