राजगढ़ःचरित्रशंका को लेकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपित पति फरार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःचरित्रशंका को लेकर पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपित पति फरार


राजगढ़, 3 जून (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ल्यामाता में मंगलवार दोपहर चरित्रशंका को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई, विवाद बढ़ने पर गुस्साएं पति ने उस पर चाकू जानलेवा हमला कर दिया। लहुलुहान अवस्था में परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे,जहां से हालत बिगड़ने पर शाजापुर रेफर किया गया। घटना के बाद आरोपित पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पाड़ल्यामाता में 35 वर्षीय महिला पर उसके पति कमल ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और उसे लहुलुहान अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गया। परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में उसे शाजापुर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 109 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।थानाप्रभारी अनिल राहोरिया का कहना है कि चरित्रशंका पर पति ने पत्नी पर चाकू से पांच वार किए, जिसे गंभीर हालत में रेफर किया गया है। आरोपित पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story