उज्जैनः बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार


उज्जैन, 25 दिसंबर (हि.स.) मध्य प्रदेश के उज्जैन में घौंसला के समीप ग्राम लांबीखेड़ी में अवैध बिजली कनेक्शन की जांच करने गई टीम पर एक ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट और पत्थरबाजी में कंपनी के 5 कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

राघवी थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार को म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अजय सिंह, विजेश दरखानी, रोहित शर्मा, जुगल किशोर राठौर, कमल बामनिया और अखिलेश अवैध कनेक्शन की जांच के लिए ग्राम लांबीखेड़ी पहुँचे। टीम ने आरोपी कमल के घर के पास बिजली कनेक्शन की जांच शुरू की तो कमल और उसका भाई राहुल भडक़ गए। पहले उन्होंने कर्मचारियों से विवाद किया और देखते ही देखते हाथापाई पर उतर आए। कर्मचारियों द्वारा समझाने पर भी आरोपी नहीं माने, उल्टा उन्होंने पत्थर उठाकर टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पाँच कर्मचारी चोटिल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकडक़र थाने ले आई। उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और हमला करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story