दमोह : हिन्दी के हिमायती अटल जी वह नेता हैं जिन्होंने यूएन में जाकर हिन्दी में भाषण दिया था : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

WhatsApp Channel Join Now
दमोह : हिन्दी के हिमायती अटल जी वह नेता हैं जिन्होंने यूएन में जाकर हिन्दी में भाषण दिया था : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल


दमोह : हिन्दी के हिमायती अटल जी वह नेता हैं जिन्होंने यूएन में जाकर हिन्दी में भाषण दिया था : मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल


दमोह, 25 दिसम्बर (हि.स.)। श्रद्वेय अटल जी जिन्हे राजनीति के विरोधी थे और हैं वह भी अपना मानते थे, पत्रकार, साहित्‍यकार, बौद्धिक वर्ग, कवि, लेखक सभी अपना मानते थे। मुझे उनके साथ काम करने का उनका सानिग्ध पाने का मौका मिला। आज मैं सौभाग्यशाली हूं कि उनकी 101 वीं जयंती पर दमोह के अटल उघान में उनके चरणों में नमन करने अवसर मिला। यह बात मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही।

गुरूवार को दमोह के अटल उघान में भारत रत्न,पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर वह पुष्प अर्पित करने एवं आर्शीवाद लेने आये हुये थे। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश की राजनीति में कालजेयी व्यक्ति और अगर 20 शताब्दी में कोई नाम लिया जायेगा तो वह श्रद्वेय अटल जी का होगा। जो मुर्घन्य समाज जिसके बारे में कहा जाता है कि वह कभी एक नहीं हो सकता। जहां सब एक खेमे में अपने आपको पाते थे वह था वह था अटल जी का व्यक्तित्व,जो परंपरायें एवं मर्यादायें उन्होने भारतीय लोकतंत्र में स्थापित की वह आज याद की जाती है।

श्रद्वेय अटल जी ने भारतीय बेशभूषा, भारतीय सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित किया। मंत्री पटेल ने कहा कि हिन्दी के हिमायती अटल जी वह नेता हैं जिन्होने यूएन में जाकर हिन्दी में भाषण दिया। उनका कहना था कि अनुवादक हो या न हो परन्तु में तो हिन्दी में ही भाषण दूंगा। यह कदम आगे बढाने और अमेरिकन राष्द्रपति को जबाब देने का साहस अगर किसी में था तो वह श्रद्वेय अटल जी में था।

मंत्री पटेल ने अटल जी के साथ बिताये छणों को भी याद करते हुये कहा कि जब में प्रथम बार कम उम्र में सांसद बनकर गया तो उन्होने कहा था कि प्रथम जीत आसान होती है लेकिन पुर्नरावृत्ति कठिन होती है। अटल जी ने जब मेें कोयला राज्य मंत्री बना था तो कहा था कि काजल की कोठरी में व्यक्ति बेदाग जाता है लेकिन बेदाग वापिस आना कठिन होता है। अटल जी ने हम जैसे नेताओं को बेदाग वापिस निकाल लिया आज उनके बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरे जीवन में जो भी अच्छा देखो तो मानना वह सभी अटल जी का आर्शीवाद है।

अटल जी की प्रतिमां पर पुष्पहार, अमर रहे के जयकारे गूंजे-

दमोह नगर के अटल उघान में आज 25 दिसम्बर को उनकी 101 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल,नरेन्द्र बजाज,डा.सुदेश,डा.डी.एम.संगतानी पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी एवं रामेश्वर चौधरी सहित बडी तादाद में लोगों ने अटल जी को नमन किया एवं अटल जी अमर रहें के नारे लगाये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

Share this story