अटल जी व्यक्तित्व और कृतित्व ज्योत के रूप में कर रहा कार्यकर्ताओ का मार्ग प्रशस्त : राकेश सिंह
जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य एक ज्योति के रूप में कार्यकर्ताओ का मार्ग प्रशस्त करते है इसीलिए उन्हें नमन करते हुए आज कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय में हम सभी ने दीप प्रज्वालित कर दीपोत्सव मनाया है। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा अटल स्मृति पर्व के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भाजपा कार्यालय रानीताल में कही।
अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाजपा कार्यालय रानीताल में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी, महानगर जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पराँजपे, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, महामंत्री पंकज दुबे, रंजीत पटेल की उपस्थिति में दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
हम सभी के प्रेरणाश्रोत पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी जी वाजपेयी, जिनके लिए कहा जाता है कि सदियों में ऐसे व्यक्तित्व जन्म लेते है। अटल जी दृढ़ राष्ट्रवादी थे,उनकी भाषा में मर्यादा और व्यवहार में हमेशा विनम्रता रही, यही कारण है कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा के प्रतीक के रूप में स्मरण किए जाते हैं। अटल जी ने जिस राजनैतिक सुचिता के आदर्श स्थापित किये उन्ही के प्रेरणा से हमारी सरकारे केंद्र और राज्यों में जनकल्याण के कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा अटल स्मृति पर्व के अवसर पर हम मिलकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय कर्तव्यों में उन मूल्यों को अपनाने का संकल्प भी लें , जिनका प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे।
भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर कहा 25 दिसंबर को उनकी जन्म जयंती पुरे देश में पर्व के रूप में उत्साह के साथ मनाई जाएगी, और आज भाजपा संगठन ने तय किया कि जयंती की पूर्व संध्या पर पार्टी जिला कार्यालय में उनकी स्मृति में दीप प्रज्वालित कर दीपोत्सव के माध्यम से उन्हें स्मरण करेंगे, एऔर अपने कार्यालय को उनके दीपो से रोशन करेंगे, और आज श्रद्धेय अटल जी की स्मृति में कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय में दीप प्रज्वालित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर अभय सिंह ठाकुर, योगेंद्र राजपूत, तृष्णा चटर्जी, कौशल सूरी, मनीष जैन कल्लू, संकल्प पाठक, विभा उपाध्याय, विवेक अग्रवाल, राजेश मिश्रा, श्रीकान्त साहू, अमित जैन, राहुल दुबे, रवि शर्मा, चित्रकान्त शर्मा, कमलेश नामदेव, कुसुम चौबे, दिव्या वाजपेयी, मीना मरकाम, सोनू बचवानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

