मंदसौरः बंजारी बालाजी पर हुआ हिंदू सम्मेलन, संतों और संघ पदाधिकारियों ने दिया समाज एकता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः बंजारी बालाजी पर हुआ हिंदू सम्मेलन, संतों और संघ पदाधिकारियों ने दिया समाज एकता का संदेश


मंदसौर, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के चांगली मंडल के ग्राम बंजारी बालाजी पानपुर में रविवार को एक विशाल एवं भव्य हिंदू सम्मेलन का गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में सनातनी भाई-बहन उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए आयोजन का साक्षी बने।

सम्मेलन में मंचासीन प्रमुख अतिथियों में परम पूज्य संत श्री महावीर दास जी, संत मोहित शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग धर्म जागरण सह संयोजक श्यामदास बैरागी एवं मातृ शक्ति गायत्री दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गो माता एवं भारत माता के विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात भैया-बहनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया।

अपने ओजस्वी उद्बोधन में संत मोहित शर्मा ने समाज को संगठित होने, भेदभाव त्यागने एवं सनातन मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही राष्ट्र और धर्म की रक्षा का सशक्त आधार बनता है। मातृ शक्ति गायत्री दीदी ने पंच परिवर्तन विषय पर विचार रखते हुए सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भावना, नागरिक कर्तव्य एवं पारिवारिक मूल्यों पर सारगर्भित मार्गदर्शन दिया। वहीं श्यामदास बैरागी ने संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज से आह्वान किया कि जाति-पांति से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म के प्रति सजग रहना आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन भारत माता की सामूहिक आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ हुआ। यह सम्मेलन समाज में संस्कार, एकता और राष्ट्रभक्ति के भाव को सुदृढ़ करने वाला प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story