भोपालः पंचायत का सहायक सचिव सात हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को बैरसिया की रतुआ रतनपुर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव विनोद सेन को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित सहायक सचिव ने एक किसान से बलराम योजना के तहत खेत में तालाब बनाने की स्वीकृति देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार रतुआ रतनपुर निवासी किसान रंजीत सिंह ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास को शिकायती आवेदन दिया था। इसमें किसान ने बताया कि आरोपित ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर का सहायक सचिव विनोद सेन बलराम योजना में पोखर बनाने की स्वीकृति देने सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई।
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से किसान रंजीत सिंह से विनोद सेन को रिश्वत के सात हजार रुपये लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय बैरसिया के पास दिलखुश पान भंडार के सामने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। कार्रवाई में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक नीलम पटवा, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन आरक्षक मनमोहन साहू, हेमेंद्र पाल, मनोज मांझी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश