मप्र विस चुनाव: मंदसौर में प्रत्याशियों ने भरे अपने नामांकन
मंदसौर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया चौथा गुरुवार का दिन नामांकन का दिन रहा। मंदसौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी यशपालसिंह सिसौदिया, कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन, मल्हारगढ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवडा, कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया, सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग और गरोठ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने अपना नामांकन दाखिल किया।
मंदसौर विधानसभा से यशपाल सिंह सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी संगठन के नेतृत्व में वाहन रैली के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन रैली के प्रारंभ होने के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के बाहर एक जनसभा का आयोजन किया गया। के विभिन्न मार्गों से होता हुआ भाजपा उम्मीदवार यशपाल सिंह सिसोदिया के नामांकन दाखिल हेतु सुशासन भवन पहुँचा।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंकर दर्शन वंदन कर शिवना शुद्धीकरण का संकल्प लेकर वाहन रैली के माध्यम से अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत किया। गांधी चौराहा पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की रैलियां आमने सामने हो गई थी।
गरोठ में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के नामांकन में तूफान सिंह सिसोदिया, भागचंद गहलोत, प्रतिभा राहुल पाटीदार, सरोज सुरेश सेठिया सभी जातियों के प्रतिनिध प्रस्तावक बने। इससे सोजतिया ने एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया। इनके अलावा मल्हारगढ से भी रैलियों के रूप में जगदीश देवडा, परशुराम सिसौदिया और सुवासरा से हरदीपसिंह डंग ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।