एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
एशिया की सबसे लंबी बास्केटबॉल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन


उज्जैन, 28 जून (हि.स.)। एशिया एवं भारत की सबसे लंबी (06 फीट 10 इंच) बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये।

बास्केटबॉल की खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी शुक्रवार को उज्जैन पहुंची। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा चतुर्वेदी का सम्मान किया गया। बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची पूनम ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी जी के कानो में मनोकामना कहकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि मैं बाबा महाकाल की भक्त हूं इसलिए यहां दर्शन करने आई हूं। अपनी अधिक लंबाई को मैं अपनी कमी नहीं बल्कि अपना गौरव मानती हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू/नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story