इंदौरः पंढरीनाथ थाने का एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः पंढरीनाथ थाने का एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार


इंदौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के पंढरीनाथ थाने में पदस्थ एक एएसआई को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बिचौलिए को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे पुलिसकर्मी साथ लेकर पहुंचा था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि लोकायुक्त एसपी कार्यालय में रविवार को गगन जैन नाम के एक फरियादी ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि पंढरीनाथ थाने में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का एक मामला दर्ज है, जिसकी जांच थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कोकाटे कर रहे हैं, इस मामले में एएसआई जितेंद्र अपने पत्रकार साथी रत्नेश पुरी के साथ मिलकर फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सोमवार को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और फरियादी गगन जैन के जरिए पुलिसकर्मी को काला घोड़ा नामक स्थान पर बुलाया। इस दौरान फरियादी गगन जैन ने रंग लगे हुए नोट जैसे ही जितेंद्र कुमार को दिए, उसी समय मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को दबोच लिया। घूसखोर एएसआई को पकड़कर नजदीकी एमजी रोड थाने लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में बिचौलिए के रूप में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रत्नेश पूरी बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story