अशोकनगर: पूर्व सरपंच के घर डकैती, बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर लूटा सोना और कैश
अशोकनगर, 4 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के शाढ़ोरा थाना क्षेत्र के खैजरा अटारी गांव में साेमवार देर रात काे बदमाशाें ने पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह यादव के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार से आए 6-7 अज्ञात बदमाशों ने पहले ताे बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की। इसके बाद दंपती काे बंधक बनाकर करीब 25 तोला सोना और ढाई लाख रुपए नकद लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दंपती को खाट पर बांधकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार बदमाशाें ने देर रात लगभग डेढ़ बजे डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और सो रहे दंपती पर हमला कर दिया। घर गांव की आबादी से दूर है और बुजुर्ग दंपती के बच्चे नहीं हैं। इसलिए घर पर सिर्फ वे दोनों ही मौजूद थे। उन्होंने महेंद्र सिंह के मुंह को तौलिया से बांध दिया और कंबल डालकर हाथ-पैर जकड़ दिए। इसके बाद 2 बदमाश महेंद्र सिंह को दबाए रहे, जबकि बाकी घर में रखी अलमारी और बक्से से सोना-नकदी समेटते रहे। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके चेहरे और आंख पर पेचकस से वार कर दिया। नाक पर मुक्का मारने से खून बहने लगा। पत्नी पर भी मारपीट कर डराया-धमकाया गया। चोरों के जाने के बाद पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले और फिर पति के हाथों में बंधी रस्सी को काटा। सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आसपास व क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने कहा कि गांव में सीसीटीवी नहीं है, लेकिन टोल और आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। किसी गैंग द्वारा वारदात किए जाने की आशंका है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीणों ने रात में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

